अफगानिस्तान के खिलाफ खेली वाली सीरीज के लिए एक स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। इस खिलाड़ी ने अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए खेलने का फैसला लिया है।
कार्तिक पूर्णिमा तिथि 2023
पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 26 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से हो रही है। इस तिथि का समापन अगले दिन 27 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी। इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा, पूर्णिमा व्रत, कार्तिक गंगा स्नान-दान करना शुभ होगा।
Ranji Trophy 2023-2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जो पिछले दो टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा था। ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने एक बड़ा फैसला लिया है।