मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर दो टैक्सी चालकों के बीच मामूली बात पर कहासुनी के बाद एक युवक ने तैश में आकर दूसरे युवक पर किरच से हमला कर दिया। इससे एक टैक्सी चालक युवक की आंख में किरच लगने से उसकी आंख की रोशनी चली गई। घायल युवक की पहचान रोहित कुमार निवासी न्यू सन्नी एनक्लेव के रूप में हुई है। उसके कंधे पर भी किरच से हमला किया गया है जहां आठ टांके लगे हैं। आरोपी की पहचान गांव झयूरहेड़ी के रहने वाले टैक्सी चालक गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। घायल रोहित कुमार के पिता राज कुमार ने बताया कि वह बेटे की आंख की रोशनी के लिए सभी अस्पताल के डॉक्टरों से मिल चुके हैं लेकिन सभी ने कहा कि अब आंख की रोशनी वापस नहीं आ सकती। किरच के वार से उसकी आंख की पुतली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एयरपोर्ट पुलिस ने घायल रोहित कुमार के बयान पर गुरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, आरोपी अभी फरार है।
Mohali News: मामूली बात पर एयरपोर्ट पर लड़े दो टैक्सी चालक, एक ने दूसरे की आंख पर मारी किरच, रोशनी गई
