Analysis : INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग की डगर कितनी कठिन? 25 साल के आंकड़ों से समझिए

इंडिया गठबंधन के लिए सीट बंटवारा महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, दिल्ली और बंगाल में कठिन माना जा रहा है. इन राज्यों में कई दल गठबंधन में हैं. साथ ही कुछ ऐसे दल भी है जो पहली बार गठबंधन के तहत चुनाव में उतर रहे हैं.

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर पक्ष और विपक्ष में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए 28 दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन का गठन किया है. कई दौर की बातचीत और बैठकों के बाद लगभग तमाम विपक्षी दल एक मंच पर तो आ गए हैं लेकिन कई राज्यों में उनके लिए सीट बंटवारा बेहद कठिन होने जा रहा है. मजबूत गठबंधन के निर्माण के बाद सभी घटक दल गठबंधन के तहत अधिक से अधिक सीट हासिल करना चाहते हैं. गौरतलब है कि कई ऐसे दल एक मंच पर साथ आए हैं जिनके बीच पहले कभी गठबंधन नहीं हुए थे. साथ ही AAP जैसे कुछ ऐसे भी दल हैं जिन्होंने कभी भी गठबंधन के तहत चुनाव ही नहीं लड़ा है.

जानकारों ने इंडिया गठबंधन को लेकर आशंका जतायी है कि इन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत आसान नहीं होगी. हम आपको पिछले 25 साल में हुए 5 लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के आधार पर बताने जा रहे हैं कि पांच प्रमुख राज्य महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल,  दिल्ली और पंजाब में वोटिंग का क्या ट्रेंड रहा है. इस गठबंधन में कौन से दल किस राज्य में मजबूत दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *