Saharanpur News : नंगल डैम एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने पर यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। जानिए आखिर इस ट्रेन के रद्द होने की क्या बड़ी वजह है।
सहारनपुर से आरंभ (बनकर) नंगल डैम को जाने वाली व सरसावा में सुबह 6:50 पर पहुंचने वाली ट्रेन रद्द होने के बाद डेली यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर दिया। इसके पश्चात स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम में बात कर सियालदह से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का सरसावा स्टेशन पर सुबह 7:15 पर कुछ समय के लिए विशेष स्टॉपेज कराया। लेकिन ट्रेन में पहले से ही अत्यधिक भीड़ के कारण यात्री उस ट्रेन में भी नहीं चढ़ पाए।