चरखी दादरी। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर जिले में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर बुधवार को तीन घंटे हड़ताल पर रहे। इसके चलते सरल केंद्र समेत विभिन्न विभागों से जुड़े करीब 400 से अधिक सेवाएं प्रभावित रहीं। सुबह के समय काम करवाने पहुंचे लोग ऑपरेटर सीट पर न मिलने से बिन काम करवाए ही लौट गए। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद शाम तक कंप्यूटर ऑपरेटर सीट पर बैठे रहे।
Charkhi Dadri News: तीन घंटे हड़ताल पर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर, 400 सेवाएं हुईं प्रभावित
