थाईलैंड में विश्व हिंदू कांग्रेस 2023 का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी बैंकॉक में जुटे 61 देशों के दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों के बीच मंथन के बाद ‘हिंदू धर्म’ के बदले ‘हिंदू नेस’ शब्द पर जोर देने का प्रस्ताव पारित हुआ।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस का आयोजन हुआ। दूसरे दिन एक महत्वपूर्ण घोषणा हुई जिसमें प्रस्ताव अपनाया गया। 61 देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि अब ‘हिंदू धर्म’ के बजाय ‘हिंदू-नेस’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अंग्रेजी में विश्वास (Faith) शब्द पर विचार करते समय कांग्रेस इस बात पर सहमत हुई कि ‘हिंदू धर्म’ वैश्विक हिंदू समुदाय और उनकी अंतर्निहित अच्छाई को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है।