नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पूछताछ की. तेजस्वी से आठ घंटे तक पूछताछ की गई. रात 8 बजे तेजस्वी ईडी के पटना जोनल कार्यालय से बाहर निकले.
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बाद मंगलवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ की. तेजस्वी ने पटना में ईडी दफ्तर में 8 घंटे तक सवालों का सामना किया. ईडी ने इस पूरे स्कैम में तेजस्वी की भूमिका को लेकर अलग-अलग सवाल किए और उनके बयान दर्ज किए. इससे पहले सोमवार को लालू यादव से भी ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी ने लालू के सामने 70 सवाल दागे थे. जबकि तेजस्वी से ईडी ने 60 सवाल
किए. कई सवालों के जवाब में तेजस्वी का कहना था कि मुझे जानकारी नहीं है. लालू और तेजस्वी से अलग-अलग दो दिन कुल 18 घंटे पूछताछ हुई और कुल 130 सवालों के जवाब रिकॉर्ड किए गए.