Ludhiana News: बेकाबू मिक्सर ट्रक हाईटेंशन तारों के खंभे से टकराया, फैली दहशत

इलाके में बिजली गुल, विभाग ने पुलिस को दी लिखित शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना। महानगर के व्यस्त गिल रोड़ पर शुक्रवार की देर रात को एक तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक हाईटेंशन वायर के खंभे से जा टकराया। बेकाबू ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि मजबूत तौर पर बड़ा खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया और ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाल लिया। घायल हुए ड्राइवर को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल दाखिल कराया। ट्रक के खंभे के साथ टकराए जाने के कारण इलाके में बिजली भी गुल हो गई और लोगों को रात अंधेरे में काटनी पड़ी। सूचना मिलने के बाद थाना शिमलापुरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ट्रक कैसे टकराया।

जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी का कंक्रीट मिक्सर ट्रक गिल रोड पर जा रहा था। ट्रक की रफ्तार तेज थी और ट्रक एकदम से बेकाबू हो गया। इसके बाद ट्रक सीधे 66 केवी हाईटेंशन तारों के खंभे के साथ जा टकराया। इससे खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया और तारे नीचे आ गई। रात को राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी। तारों के टूटने से बिजली सप्लाई तो बंद हो गई, लेकिन तारों में कोई करंट न हो इसलिए बिजली विभाग की तरफ से भी पीछे से सप्लाई बंद कर दी थी। इस कारण इलाके के लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी। सुबह जब मार्केट के लोग आए तो तारें नीचे होने के कारण उन्हें भी परेशानी हुई। राहगीरों को भी वहां से निकलने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारी तारों को हटाकर खंभे को सीधा करने के काम में जुट गए थे। बिजली मुलाजिमों का कहना है कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द इलाके की लाइट आ जाए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के पास भी की है। पुलिस मामले की जांच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुटी है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर हादसा कैसे हुआ था।

One thought on “Ludhiana News: बेकाबू मिक्सर ट्रक हाईटेंशन तारों के खंभे से टकराया, फैली दहशत

  1. It’s no secret that the digital industry is booming. From exciting startups to global brands, companies are reaching out to digital agencies, responding to the new possibilities available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *