सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग जितना काम हम लोग कर रहे हैं, केंद्र वाला लोग उसका विरोध कर रहा है। अगर केंद्र सरकार शेष राज्य का दर्जा अगर दे दिया जाए तो दो साल में गरीबी खत्म हो जाएगा। हमलोग विशेष राज्य के दर्जा के लिए अभियान चलाएंगे।
मुंगेर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि मुंगेर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनना चाहिए। इसके कार्यक्रम का जब मेरे पास आया तो इसमें केवल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ही लिखा हुआ था। तुरंत हमने अधिकारियों से बातचीत किया कि इसमें अस्पताल भी जोड़ा जाए। इसके बाद बिहार में कॉलेज और अस्पताल दोनों साथ ही करने का निर्देश दिया गया है।
आपसे आग्रह करेंगे कि सब दिन इनको एमपी बनाए रखिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है। सिर्फ पटना को याद न रखिए। हमलोगों तो बचपन से यहां के बारे में जानते हैं। हम कितना घूमते रहे हैं यहां। सब इलाका कितना महत्वपूर्ण है। मुझे बहुत खुशी हुई कि जब हमलोगों ने एक बार ललन बाबू से कहा कि आप अगर एमपी बनना चाहते हैं तो मुंगेर से बनिए। बहुत खुशी हुई कि आपलोगों ने इन्हें एमपी बनाया। आपसे आग्रह करेंगे कि सब दिन इनको एमपी बनाए रखिए। आगे भी आप लोग बनाइए। है न तैयार? बाकी तो सब लोग तो ऐसे ही कहते रहता है। हमलोग कितना काम करते रहते हैं।