186 ग्राम पंचायतों में 12 जून को चुनाव, छह जून को नामांकन
मेरठ। जिले में एक बार फिर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के न चुने जाने के कारण जिले की 479 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 293 में ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सका था। अब 186 ग्राम पंचायतों में 12 जून को सुबह आठ बजे से चुुनाव होगा। इसके लिए छह जून को नामांकन भरे जाएंगे। इसके लिए एक ही दिन दिया गया है। इस चुनाव में एक प्रधान, दो बीडीसी सदस्य और 2020 ग्राम पंचायत सदस्यों को चुना जाना है। माछरा ब्लॉक के एत्मादपुर गांव में प्रधान के निधन के बाद वहां उपचुनाव कराया जाना है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को दो जून को सूचना जारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद तीन जून से नामांकन विक्रय किए जाएंगे। जिले में 3359 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली थी। 12 ब्लॉक में किसी में पूरी तरह चुनाव प्रक्रिया निपट नहीं सकी थी। सबसे अधिक परीक्षितगढ़ ब्लॉक के 54 ग्राम पंचायतों में से 42 में ही शपथ ग्रहण प्रक्रिया हो सकी थी। सबसे कम रोहटा ब्लॉक के 39 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 12 में ही शपथ ग्रहण प्रक्रिया हो सकी थी। —