हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 नवंबर को प्रस्तावित हैं। परीक्षा आवेदन की तिथि सात नवंबर से बढ़ाकर 15 नवंबर की गई थी लेकिन 40 फीसदी से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए।
एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में छात्र संख्या 5165 है। इनमें 2175 छात्र-छात्राओं ने अभी तक परीक्षा आवेदन नहीं किए हैं। इस संबंध में कुमाऊं विवि के कुलपति ने प्राचार्यों की बैठक भी ली थी। संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है। एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी रोहित कांडपाल ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 3900 विद्यार्थियों ने ही अभी तक आवेदन फॉर्म भरे हैं। इनमें भी 900 विद्यार्थियों ने फीस जमा नहीं की है।