BMW India (बीएमडब्ल्यू इंडिया) ने नए साल में शानदार शुरुआत करते हुए अपनी फ्लैगशिप लग्जरी सेडान को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है। ऑल-न्यू 2023 BMW i7 (2023 बीएमडब्ल्यू i7) और 7 Series (7 सीरीज) को भारत में 1.70 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी इस साल मार्च में शुरू होगी।
कितन है कीमत
सातवीं पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। इसके डीजल वैरिएंट को बाद में पेश किया जाएगा। ऑल-न्यू BMW i7 अब भारत में कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक वाहन है और इसे 1.95 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि ICE वर्जन स्थानीय रूप से BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में निर्मित किया जाएगा। वहीं, 2023 BMW i7 को CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में भारत में आयात किया जाएगा।