Jhajjar-Bahadurgarh News: अधूरी तैयारी से बोर्ड पेपरों की डिजिटल मार्किंग शुरू, इंटरनेट हो रहा बंद

झज्जर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इस बार प्रदेश में दसवीं की डिजिटल मार्किंग का काम शुरू कर दिया है। 14 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर शिक्षकों को लेपटॉप प्रदान किए गए हैं, लेकिन डिजिटल मार्किंग का काम आधी-अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया गया है। दो दिन से शिक्षकों को काफी तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत इंटरनेट की आ रही है। पेपर चेक करते समय इंटरनेट काम नहीं कर पा रहा और कई बार प्रश्न पत्र का पेज ही लेपटॉप में शो नहीं होता। इसके अलावा रिजर्व स्टाफ और हेड एग्जामिनर को अब तक आईडी पासवर्ड उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। इसके अलावा डिजिटल मार्किंग कराने से पहले किसी प्रकार का प्रशिक्षण शिक्षकों को नहीं दिया गया। मार्किंग का काम शुरू होने से पहले डेमो देकर काम को शुरू कराया गया। पेपर चेकिंग के दौरान यदि कोई दो प्रश्न अथवा में दिए गए हैं। उसमें दोनों के उत्तर यदि किसी छात्र ने दिए हैं तो दोनों के नंबर चेकर को देने होंगे। कंप्यूटर बाद में अपने आप ज्यादा नंबर वाले उत्तर को सही मानेगा। यही नहीं आंसर की भी नहीं भेजी गई। मंगलवार को गणित और बुधवार को फिजिकल के पेपर चेकिंग के दौरान आंसर की साफ्टवेयर में आॅप्शन नहीं दिखा रहा। इसके चलते शिक्षकों को पेपर चेक करने में दिक्कत आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *