जनवरी के महीने में ना तो ठंड कम होने का नाम ले रही है और ना ही कोहरा। देर रात से ही एयरपोर्ट का रनवे और रेलवे ट्रैक धुंध की चादर में लिपट जा रही है। लिहाजा विमान और ट्रेन की चाल भी ठिठक रही है। मंगलवार को सबसे अधिक प्रभाव उड़ानों पर देखने को मिला।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। सुबह से ही धुंध की आवाजाही ने विमान और ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी। घने कोहरे की वजह से देश के कई हिस्सों में कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा तो 250 से अधिक विमानों को परिवर्तित समय से चलाने की मजबूरी बन गई। ट्रेन संचालन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली आने-जाने वाली 100 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं। इनमे लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेन दो से छह घंटे की देरी से चली। इस वजह से मुसाफिरों को भी परेशान होना पड़ा।
रेवाड़ी-रोहतक के बीच चलेगी अनारक्षित स्पेशल रेलयात्रियो की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने रेवाड़ी-रोहतक के बीच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। रेलगाड़ी संख्या 09617/ 09618 रेवाड़ी-रोहतक-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल 164 फेरे लगाएगी। 09617 रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल रेलगाड़ी 10 जनवरी से 31 मार्च तक रेवाड़ी से रात्रि 11:55 बजे चलेगी और देर रात 1:30 बजे रोहतक पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09618 रोहतक- रेवाड़ी स्पेशल 11 जनवरी से 1 अप्रैल तक रोहतक से देर रात 2:35 बजे चलेगी और तड़के 4:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गोकलगढ़, पाल्हावास, मछरौली, झज्जर, दीघल और अबोहर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।