अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना फेमस बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम पर दिया है. लगभग 6 दशकों के वक्त में अमिताभ ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है. महानायक ने कुछ सालों पहले अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर बताया कि उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा.
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहलाए जाते हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी. हालांकि उनकी इंडस्ट्री में पहचान एंग्री यंग मैन के तौर पर बनी. ‘दीवार’, जंजीर’, ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचा.साथ ही फैंस के दिलों में जगह बनाई. आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन ना सिर्फ फिल्मों और टीवी पर काम कर रहे हैं बल्कि एक्शन अवतार निभाते भी नजर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने अपनी जायदाद को लेकर बात की है.