Kotdwar News: जो जस देही, दैंण ह्वै जे…

बैजरो। थलीसैंण में एक दिवसीय ‘थलीसैंण महोत्सव’ धूमधाम से मनाया गया। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने जो जस देही, दैंण ह्वै जे और लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने मेरी बेहणो… समेत गढ़वाली गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं जिनपर लोग जमकर झूमे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 1.37 करोड़ से बनने वाले नगर पंचायत थलीसैंण के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
ब्लाॅक मुख्यालय थलीसैंण में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाॅक प्रमुख मंजू रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 10 लाख की लागत से बने इंडोर जिम का लोकार्पण किया। साथ ही अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जो जस देही, दैंण ह्वै जेई…, बाबा दूधा धारी, तुम्हारी जय जयकार हो…, हिमवंत देश होला त्रिरजुगी नारायण…, त्वी जनी क्वी नी… आदि गीतों की प्रस्तुतियां दीं। वहीं, लोक गायिका हेमा नेगी करासी की प्रस्तुति मेरी बेहणो…गीत पर भी दर्शक जमकर झूमे। महिला मंगल दलों व छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। इस अवसर पर माधो सिंह भंडारी की स्मृति में गाए गए गीत 12 ऐनी बग्वाल माधो सिंघा को लोगों ने खूब पसंद किया। महोत्सव में पौड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, आनंद सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री राकेश ममगाईं, युवा मोर्चा अध्यक्ष बालम सिंह भंडारी, महामंत्री सुरेंद्र भंडारी, श्याम सिंह, दीपक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन आनंद सिंह रावत व मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *